scorecardresearch
 
Advertisement

Pranab Mukherjee भी PM Modi के थे मुरीद, अपनी लिखी अंत‍िम किताब में क‍िया ज‍िक्र

Pranab Mukherjee भी PM Modi के थे मुरीद, अपनी लिखी अंत‍िम किताब में क‍िया ज‍िक्र

पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी ने पिछले वर्ष अपने निधन से पहले एक किताब लिखी थी. जो अब प्रकाशित हो गई है. इस किताब का नाम है - The Presidential Years 2012-2017. इस किताब में प्रणब मुखर्जी ने पीएम मोदी के साथ अपने खट्टे-मीठे अनुभवों का वर्णन किया है. अब हम आपको प्रणब मुखर्जी की किताब में पीएम मोदी से जुड़े कुछ मुख्य संस्मरण बताते हैं. 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह की तुलना करते हुए अपनी किताब में लिखा है कि जिन दो प्रधानमंत्रियों के साथ मैंने काम किया..उन दोनों के प्रधानमंत्री बनने की राह एकदम अलग थी. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री पद सोनिया गांधी ने ऑफर किया था. जबकि दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी Popular Choice के जरिये प्रधानमंत्री बने थे. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद कमाया था. अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी ने पीएम मोदी की कई मुद्दों पर तारीफ भी की है और नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों के राजनीतिकरण पर पीएम मोदी की आलोचना भी की है. साथ ही 2014 में बीजेपी की जीत का भी विश्लेषण किया है.

Pranab Mukherjee, who passed away in 2020 after a surgery and Covid-19 complications, wrote the last book before his death. The book was released on Tuesday. In his last book, former President of India Pranab Mukherjee has said criticised Congress’s failure to see the end of its once charismatic leadership that led to the 2014 Lok Sabha election defeat with Prime Minister Narendra Modi sweeping the polls. Pranab Mukherjee also talks about demonetisation and the suddenness of it along with the many failures of Congress in his last book on the Presidential years.

Advertisement
Advertisement