scorecardresearch
 
Advertisement

'...इस्लाम बदनाम हो रहा', फ्रांस के राष्ट्रपति के भारत में विरोध पर बोले रामदेव

'...इस्लाम बदनाम हो रहा', फ्रांस के राष्ट्रपति के भारत में विरोध पर बोले रामदेव

फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के खिलाफ देश के कई शहरों में मुस्लिम समुदाय के तरफ से प्रदर्शन हो रहे हैं. भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. मैक्रों के खिलाफ नारेबाजी की, उनकी तस्वीरों को रौंदा. मुंबई और अलीगढ से भी विरोध की तस्वीरें सामने आईं. दरअसल मैक्रों ने फ्रांस में कट्ररपंथ के खिलाफ सख्ती का ऐलान किया है. फ्रांस भारत के मित्र देशों में हैं और ऐसे में मेक्रों के खिलाफ ये प्रदर्शन भारत सरकार के लिए मुश्किल पैदा करने वाला हो सकता है. देश के कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शन पर आजतक के साथ खास बातचीत की योग गुरु बाबा रामदेव ने. बाबा रामदेव ने कहा कि मजहबी कट्टरता की अनुमति को किसी को नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि फ्रांस की सरकार ने कुछ गलत नहीं किया. देखें और क्या बोले बाबा रामदेव.

Muslim community in Several states in India protested against France President Emmanuel Macron over the controversy about depiction of Prophet Muhammad in cartoons. Baba Ramdev in exclusive interaction with AajTak talked about the ongoing controversy in France. He said the France government did not do anything wrong.

Advertisement
Advertisement