फ्रांस में एक बार फिर आंतकी हमला हुआ है. दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. ये वारदात नीस के नौत्रे दाम चर्च के अंदर सुबह करीब 9 बजे हुई. फ्रांस में हुए इस आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि "मैं फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज नाइस में एक चर्च के अंदर हुई जघन्य घटना भी शामिल है. पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ खड़ा है."
Prime Minister Narendra Modi strongly condemned on Thursday the recent terrorist attacks in France, including the heinous attack inside a church in Nice, and asserted that India stands with the country in the fight against terrorism.An attacker armed with a knife killed three people at a church in the city of Nice on Thursday. Watch the video.