कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है. इन सबके बीच आज से देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन का महाअभियान भी शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री ने 7 जून को ही इस मेगाप्लान का एलान किया था. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से अभियान की शुरुआत कर देश ने टीकाकरण तेज करने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के लिए पैसे नहीं लगेंगे. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए आपको पैसे देने होंगे. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी नहीं है. हर वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है.
The central government has launched its ambitious prorgamme to provide free Covid-19 vaccine to all the citizens above the age of 18 from Monday, a move that is expected to help in scaling up daily vaccination numbers. Watch the video for more information.