scorecardresearch
 
Advertisement

Putin को मनाने में फ्रेंच राष्ट्रपति नाकाम, आगे क्या करेगा रूस? देखें एक्सपर्ट्स की राय

Putin को मनाने में फ्रेंच राष्ट्रपति नाकाम, आगे क्या करेगा रूस? देखें एक्सपर्ट्स की राय

आज यूक्रेन पर रूसी हमले का नौवां दिन है. पिछले आठ दिनों से जो कहर रूसी सेना यूक्रेन पर ढा रही है, वो आज भी जारी है. चेर्नीहीव में रूस की जबरदस्त बमबारी में 33 यूक्रेनियों की मौत हो गई है. आज रूस ने यूक्रेन के जेपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर दिया. हमले के बाद यहां आग लग गयी जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. माइकोलेव पर भी रूसी सेना जबरदस्त बम बरसा रही है. कल के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. लेकिन इमैनुएल मैक्रों भी पुतिन को मनाने में नाकामयाब रहे. अब सवाल ये है कि रूस का अगला कदम क्या होगा? देखें एक्सपर्ट की राय.

Today is the ninth day of the Russian attack on Ukraine. The Russian army has been wreaking havoc on Ukraine for the last eight days. 33 Ukrainians have been killed in the Russian attack in Chernihiv. Yesterday French President Emmanuel Macron spoke to Russian President Vladimir Putin. But he failed to persuade Putin. Now, what will be Russia's next step?

Advertisement
Advertisement