scorecardresearch
 
Advertisement

सतीश कौशिक के मौत की नए सिरे से जांच, उमेश हत्याकांड में साजिश का खुलासा

सतीश कौशिक के मौत की नए सिरे से जांच, उमेश हत्याकांड में साजिश का खुलासा

बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से 11 फरवरी को असद समेत 9 गुर्गों की मुलाकात हुई थी. असद और उसके दोस्त अजहर की आईडी पर गुर्गों मिलवाया गया. इसमें जेल के सिपाही शिव हरि अवस्थी की भूमिका सामने आ रही है जिसने कानून को ताक पर रख कर मुलाकात करवाई. 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

On February 11, 9 operatives including Asad met Atiq's brother Ashraf in Bareilly Jail. In this, the role of jail constable Shiv Hari Awasthi is being questioned. The Umesh Pal murder case was carried out on 24 February.

Advertisement
Advertisement