देश के कई राज्य इन दिनों बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं. जाते मानसून का सबसे ज्यादा कहर पूर्वोत्तर के तीन सूबों में देखने को मिल रहा है. असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हाल बेहाल है. असम के पांच जिले के करीब दो लाख लोग बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से त्राहिमाम जैसी स्थिति है. लगातार बारिश से पूर्वी सियांग जिले में सड़कें टूट गई हैं और निचले इलाकों में घर पानी में डूब गए हैं. वहीं मेघालय की 70 हजार आबादी भी इन दिनों बाढ़ की समस्या से जूझ रही है. देखें कैसे बाढ़ से परेशान हैं लोग.
Incessant rain in the last few days has triggered this year's third wave of floods in Assam. Nagaon is the worst-hit district, followed by Morigaon, Dhemaji and Dibrugarh. Around 2 lakh people in 5 district of Assam are affected by the floods. Watch the video.