15 अगस्त को लेकर दिल्ली से श्रीनगर तक, शहर से शरहद तक सख्त पहरा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है. हर आने-जाने वालों सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेंडिग लगा दी गई है. सीमा पर जवानों की मुस्तैदी बढ़ गई है ताकि पाकिस्तान और पाक परस्त आतंकी कोई नापाक हरकत न कर पाएं. 15 अगस्त से पहले दिल्ली में सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है. आज लाल किले में दिल्ली पुलिस की हाईलेवल बैठक हुई. जिसमें सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया. अलर्ट के मुताबिक, राजधानी में खालिस्तान मूवमेंट के लोग पुलिस की वर्दी में खलबली मचा सकते हैं. 15 अगस्त के दिन सरकारी इमारतों में इन संगठन के लोग झंडा फहरा सकते हैं. टूल किट के जरिए माहौल बिगाड़ने की साजिश का भी अलर्ट है. देखें
Ahead of Independence Day, security has been beefed up in parts of the country, there's an additional deployment of security forces. There's a strict vigil at all sensitive locations. Watch video to know more.