Top 5 Viral Video: हर हफ्ते कई ऐसे वीडियो होते हैं जो वायरल हो जाते हैं. देखें इस हफ्ते के टॉप 5 वायरल वीडियो. इस वीडियो में से एक में जब एक महिला ने ट्रक चलाया तो सोशल मीडिया पर ज़बदस्त वायरल हो गई. तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल से जुगाड़ का हुक्का बनाने वाले बुजुर्ग भी खूब वायरल हो रहे हैं। चली मेट्रो में लड़की का सुपरहिट डांस आज हम आपको दिखाएंगे. तो कैसे एक बाइक सवार तो मौत छूकर निकली देखें इस हफ्ते के वायरल वीडियो.