scorecardresearch
 
Advertisement

Video: सिडनी से मॉस्को तक, 2021 का आतिशबाजी और रोशनी से यूं हुआ वेलकम

Video: सिडनी से मॉस्को तक, 2021 का आतिशबाजी और रोशनी से यूं हुआ वेलकम

नये साल का जश्न न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो चुका है. भारत और 2021 के बीच अभी थोड़ी सी सोशल डिस्टेंसिंग है, लेकिन कुछ घंटों में वो भी दूर हो जाएगी. नये साल की तमाम उम्मीदें मास्क उतारकर आएंगी और निराशा को दूर भगाएंगी. न्यूजीलैंड में नया साल शुरु हो चुका है. न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत कुछ इस तरह हुआ कि साल 2020 की कड़वी यादों को जश्न की रोशनियों ने फीका कर दिया. कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल ने दस्तक दे दी. रात के अंधेरे में सिडनी शहर आतिशबाजी और रोशनी के हजारों रंगों में नहा उठा. और फिर जापान, दक्षिण कोरिया, रूस में लोगों ने नए साल का स्वैग से स्वागत किया. मॉस्को में नए साल का स्वागत हुआ. इस तरह दुनिया के कई देशों में साल 2020 को टाटा बाय-बाय बोल दिया गया है और नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ शुरु हो गया है.

New Zealand has become one of the first countries in the world to welcome the year 2021. The country, which beat the Covid-19 outbreak for the second time recently, marked the New Year with a stunning firework display. New Zealand and Australia welcomed 2021 with stunning firework displays. The world is celebrating New Year amid the Covid-19 pandemic with the hope of a better 2021. Watch how countries of world welcome 2021 with stunning firework displays.

Advertisement
Advertisement