scorecardresearch
 
Advertisement

World War 2 से Iraq Evacuation तक, बहुत रोचक हैं Air India की कहानी

World War 2 से Iraq Evacuation तक, बहुत रोचक हैं Air India की कहानी

अगर भारत के एविएशन सेक्टर की बात की जाए तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह है जेआरडी टाटा. आज से 90 साल पहले साल 1932 में जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया की नींव रखी थी. उस वक़्त कंपनी को बतौर ‘टाटा एयरलाइन्स’ शुरू किया गया था. तो ये सरकार के पास कैसे चली गई? एयर लाइन ने कैसे वक़्त के साथ लंबा सफर तय करते हुए टाटा कंपनी में वापसी की. बता दें कि यह टाटा का ही विज़न था कि भारत में एविएशन सेक्टर की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. समझते हैं आज के इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement