scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol 100 Rs/Litre तो सरसो तेल 200 के पार, महंगाई कैसे रोकेगी सरकार?

Petrol 100 Rs/Litre तो सरसो तेल 200 के पार, महंगाई कैसे रोकेगी सरकार?

कोरोना की मार के बीच कहीं से भी राहत नहीं है. पेट्रोल अपनी कीमतों में सेंचुरी लगा रही है. खाने का तेल भी सबका बजट बिगाड़ रहा है. कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. सरसों का तेल 175 से 200 रुपये लीटर मिल रहा है. कोरोना ने लोगों के काम-धंधे पहले ही चौपट कर दिए थे, अब महंगाई सबके सिर पर मंडरा रही है. जब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा था तब लंबे समय तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही. लेकिन नतीजों के बाद 4 मई से ऑटो फ्यूल के भाव में तेजी का दौर शुरू हो गया, जो लगभग हर रोज रिवाइज किया जाता है. यानि हर रोज तेल की कीमत कुछ बढ़ जाती है. देखें ये रिपोर्ट.

Oil Marketing Companies (OMCs) in India have raised petrol prices by 28-29 paise/litre and diesel prices by 26-28 paise/litre on May 31. Since May 3, fuel prices have cumulatively jumped by Rs 3.83/litre for petrol and Rs 4.42/litre for diesel after a series of consecutive price hikes over the month. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement