तेरह हजार करोड़ से ज्यादा के PNB घोटाले में भारत से भागे हीरा व्यापारी Mehul Choksi अब एंटीगुआ से भी फरार हैं. क्या वो क्यूबा भाग गए हैं या फिर वो लापता हैं? चोकसी का पता लगाने को एंटीगुआ की पुलिस क्या कर रही है? इन तमाम सवालों के जवाब देते हुए मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि मेहुल चोकसी एंटीगुआ में पूरी तरह सेफ हैं. आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट में देखें और क्या कह रहे मेहुल के वकील.