scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए, ED कब और कैसे करती है काम, विपक्ष क्यों उठाता रहता है सवाल?

जानिए, ED कब और कैसे करती है काम, विपक्ष क्यों उठाता रहता है सवाल?

पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है. जांच एजेंसी ने 50 करोड़ कैश और लाखों की ज्वैलरी बरामद की है. वहीं पिछले कुछ समय से ईडी की कार्रवाई लगातार सुर्खियों में है. कारण, देश के अलग-अलग इलाकों में ईडी की कार्रवाई हो रही है. वहीं विपक्ष लगातार कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ईडी को केंद्र सरकार का टूल बता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईडी कब और कैसे काम करती है, अगर नही तो देखें ये रिपोर्ट.

ED proceedings against Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee are on in West Bengal. The investigating agency has recovered 50 crore cash and jewelry worth lakhs. Do you know when and how ED works, if not then watch this report.

Advertisement
Advertisement