scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के कब्जे के बीच कैसे निकाले गए भारतीय, जानें 'ऑपरेशन देवी शक्ति' की पूरी कहानी

Taliban के कब्जे के बीच कैसे निकाले गए भारतीय, जानें 'ऑपरेशन देवी शक्ति' की पूरी कहानी

ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अभी तक कई भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. 500 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला जा चुका है. अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित लाने के भारत के मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति' रखा गया है. हालांकि काबुल में हुए बम धमाके की वजह से इस रेस्क्यू मिशन में रुकावट आ गयी थी लेकिन अफगानिस्तान से लोगों को भारत लाने का काम अब भी जारी है. जानें 'ऑपरेशन देवी शक्ति' की पूरी कहानी.

More than 500 people have been safely evacuated from Afghanistan under Operation Devi Shakti. Although this rescue mission was interrupted due to the bomb blast in Kabul, the work of bringing people from Afghanistan to India is still going on. Know the full story of 'Operation Devi Shakti'.

Advertisement
Advertisement