scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi पांच दिनों के लिए इटली-ब्रिटेन दौरे पर, जानें क्या है एजेंडा

PM Narendra Modi पांच दिनों के लिए इटली-ब्रिटेन दौरे पर, जानें क्या है एजेंडा

कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर दुनिया आगे बढ़ने को बेताब है. जिंदगी पर असर डालने वाले मुद्दों पर मंथन हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच दिन के इटली और ब्रिटेन दौरे पर गए हैं. जहां वो दुनिया के कुछ ताकतवर देशों के नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. पीएम मोदी की दो देशों की अहम यात्रा आज से शुरू हो रही है. 29 से 31 अक्टूबर तक पीएम इटली और वेटिकन सिटी में होंगे जबकि एक और दो नवम्बर को ब्रिटेन का दौरा करेंगे. वेटिकन सिटी की यात्रा के दौरान पीएम पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is on a five-day tour of Italy, Rome, Glasgow, and United Kingdom to attend the 16th G-20 Summit and COP-26 respectively. PM Modi will be meeting Pope Francis in the Vatican during his Rome visit. PM will attend the first-in G-20 summit since the outbreak of the Covid-19 pandemic in 2020. After wrapping up the G20 Summit, PM Modi will make way to Glasgow. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement