जी-20 समिट के दौरान सफल मीटिंग के बाद शनिवार को शानदार डिनर का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति के रात्रिभोज में दुनिया भर के मेहमान शामिल होंगे। इस बीच डिनर का स्पेशल मेन्यू भी सामने आ गया है. जिसके अनुसार विदेशी मेहमानों को भारतीय शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे जायेंगे. देखें ये वीडियो.
A grand dinner will be hosted by President Droupadi Murmu for G20 guests on Saturday. Pure Indian vegetarian dishes will be served to foreign guests. Watch this video.