G-20 समिट की दो दिवसीय बैठक 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में होनी है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि यहां पहुंचेंगे. इसके लिए खासे इंतेजाम किए गए हैं. मेहमानों के रहने के टॉप क्लास इंतेजाम के साथ-साथ उनके फूड मेन्यू पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. कैसा होगा डिनर, लंच की कैसी होगी तैयारी? देखें.
The two-day meeting of the G-20 Summit is to be held in New Delhi from September 8 to 10. Heads of state and representatives of many countries will reach here. the top class arrangements for the stay of the guests, special attention is also being given to their food menu. How will be the dinner, how will be the preparation for lunch? See.