G20 के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. मेजबानी के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. 9 और 10 सितंबर को दुनिया के 20 ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली के मंच पर होंगे लेकिन चीन को लेकर स्थिति क्या है. क्या चीन की ओऱ से शी जिंनपिंग आएंगे या फिर नहीं.