दुनिया के सबसे ताकतवर समूह जी-20 के नेताओं का स्वागत करने के लिए इंडोनेशिया का मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशनल बाली तैयार है. जी-20 देशों के झंडे शान से लहरा रहे हैं. कल से शुरू हो रहा है दो दिन का जी-20 सम्मेलन. भारत के लिए ये सम्मेलन खास है क्योंकि इस सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अगली अध्यक्षता मिलनी है.
Indonesia's famous tourist destination Bali will be welcoming the top leaders of the world at the G-20 summit. Flags of 20 countries are waving proudly in Bali. This conference is special for India because India will get the next presidency of G-20 in the closing ceremony.