थोड़ी देर में श्रीनगर में जी-20 के पर्यटन समूह की बैठक शुरू हो रही है. डेलीगेट्स का पहुंचना शुरू हो गया है. श्रीनगर से डेलीगेट्स के स्वागत की ताजा तस्वीरें आ रही हैं. जी-20 पर्यटन समूह की बैठक श्रीनगर में 24 मई तक चलेगी. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद श्रीनगर में ये पहला बड़ा आयोजन है.
Delegates have started arriving to atted the G-20 summit in Srinagar. Latest pictures of the welcome of the delegates are coming from Srinagar. The meeting of the G-20 tourism group will continue till May 24 in Srinagar.