प्रधानमंत्री मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. अभी वे बाली के अपूर्वा केंपिसन्की होटल पहुंचे हैं जहां 17वीं G20 समिट आयोजित की जा रही है. वहां प्रधानमंत्री मोदी का इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने स्वागत किया. इस बार इंडोनेशिया के बाली में जी-20 की बैठक हो रही है. सबसे पहले फूड और एनर्जी सिक्योटिर पर सेशन शुरू होने जा रहा है. पीएम मोदी इस सेशन को संबोधित करने वाले हैं. 45 घंटे के दौरे पर इंडोनेशिया पहुंचे पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrived at Apurva Kempisnky hotel, Bali to attend the 17th G20Summit which is being held in Indonesia. He was greeted by the President of Indonesia Joko Widodo. PM will participate on 20 programs. Watch this video for detailed information.