भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसे लेकर दिल्ली में सजावट और सुरक्षा से लेकर मेहमानों के ठहरने तक की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. इस वीडियो में देखें जी20 समिट की तैयारियों पर सभी बड़े अपडेट्स.
The G20 Summit is scheduled to take place at Bharat Mandapam in Pragati Maidan on September 9 and 10. The Heads of State and other top leaders will be greeted by an artificial intelligence-generated 'avatar'. What's all will be there in this mega show. Watch here.