scorecardresearch
 
Advertisement

China की 'One Belt One Road' योजना पर चोट, घेराबंदी के लिए एकजुट हुए 'G-7'

China की 'One Belt One Road' योजना पर चोट, घेराबंदी के लिए एकजुट हुए 'G-7'

दो साल में ये पहला मौका है, जब जी-7 की बैठक में दुनिया की सात बड़ी आर्थिक शक्तियों के नेता एक साथ थे. इस सम्मेलन में चीन की नीतियों पर चर्चा हुई. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बैठक की अगुवाई करते हुए कहा कि चीन की ओर से बढ़ते खतरे को रोकने के लिए संयुक्त कदम उठाना जरूरी है. सबने एक सुर से कहा कि चीन की 'वन बेल्ट वन रोड' योजना छोटे मुल्कों को दबाने और उनसे संसाधनों पर हक जमाने की चीन की चाल है. ऐसे में चीन की इस नीति के विकल्प पर तुरंत विचार किया जाना चाहिए. उधर चीन इससे बुरी तरह बौखाल गया और कहा कि अब 'छोटे' समूह दुनिया पर राज नहीं करते. देखें वीडियो.

The seven richest economies in the world, known as G7, got in a huddle on Saturday to hammer out a plan to counter China's growing economic clout. They arrived at a consensus and offered developing nations an infrastructure plan which can rival China's multi-million-dollar Belt and Road Initiative or BRI. Watch the video.

Advertisement
Advertisement