लद्दाख के पैंगोंग में चीनी सैनिकों के पीछे हटने के साथ ही चीन का वो कबूलनामा भी आ गया जिस पर 8 महीने से चीन चुप्पी साध के बैठा था. 15 जून 2020 को गलवान की झड़प में भारत के 20 जांबाजों ने बलिदान दिया था. अब चीन ने पहली बार माना है कि गलवान की घटना में उसके एक अफसर और 4 जवानों की मौत हुई थी. चीनी सेना का रेजिमेंटल कमांडर कि फाबायो भी है. इसके अलावा चेन होंगुन, चेन शियांगरोंग, जिओ सियुआन और वांग ज़ुओरन की मौत गलवान में हुई थी. देखें वीडियो.
China now in damage control mode after a Russian news agency reported that 45 Chinese soldiers died in the 2020 Galwan clash. China has accepted that 4 of its soldiers died in a clash, nearly 8 months after the standoff. Eight months after the Galwan clash a bleeding reminder of a terrible escalation during disengagement. China proves once again that propaganda will always be a priority. Watch the video to know more.