जून 2020 में LAC पर गलवान घाटी में चीन को सबक सीखाने वाले सिपाही गुरतेज सिंह को आज मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पिछले साल चीनी फौज को रोकने में संतोष बाबू ने शानदार नेतृत्व का परिचय दिया था. हालांकि वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इसमें 20 जवान शहीद हुए थे. संतोष बाबू के साथ कई अन्य जवानों को भी आज मरणोपरांत सम्मानित किया गया. देखें
Sepoy Gurtej Singh accorded the Vir Chakra posthumously for his gallant actions against the vicious attack by the Chinese Army in the Galwan valley in June last year as part of the Operation Snow Leopard.