scorecardresearch
 
Advertisement

Galwan घाटी में शहीद Colonel Santosh Babu मरणोपरांत Maha Vir Chakra से सम्मानित, देखें

Galwan घाटी में शहीद Colonel Santosh Babu मरणोपरांत Maha Vir Chakra से सम्मानित, देखें

जून 2020 में LAC पर गलवान घाटी में चीन को सबक सीखाने वाले कर्नल बी संतोष बाबू को आज मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम शुरू हो चुका है. पिछले साल चीनी फौज को रोकने में संतोष बाबू ने शानदार नेतृत्व का परिचय दिया था. हालांकि वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इसमें 20 जवान शहीद हुए थे. संतोष बाबू के साथ कई अन्य जवानों को भी आज मरणोपरांत सम्मानित किया गया. देखें

Colonel Santosh Babu accorded Mahavir Chakra posthumously for resisting Chinese Army attack while establishing an observation post in the face of the enemy in Galwan valley in Ladakh sector during Operation Snow Leopard.

Advertisement
Advertisement