scorecardresearch
 
Advertisement

फूलों से सजा गंगा घाट, एक रंग में रंगे घर... भव्य है Kashi Vishwanath Corridor के लोकार्पण की तैयारी

फूलों से सजा गंगा घाट, एक रंग में रंगे घर... भव्य है Kashi Vishwanath Corridor के लोकार्पण की तैयारी

सज चुका है बाबा विश्वनाथ का दरबार. मंत्र, डमरु, ढोल के नाद से गुंजायमान है शिव की नगरी. भक्ति और आस्था के शंखनाद से हर कोई उल्लासित है. सदियों पुराना एक सपना साकार हो रहा है. दिव्य काशी भव्य काशी - यही नाम है उस सपने का जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के रुप में करोड़ो शिवभक्तों की अभिलाषा को चरम पर पहुंचा रहा है. इस महायज्ञ का जिम्मा उठाया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो खुद इस हकीकत को जनजन तक समर्पित करेंगे. गंगा के घाट से शिव मंदिर के गर्भगृह तक पूरे परिसर को अदभुत, अलौकिक, अद्वितीय बनाया गया है. मंदिर का प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर के अंदर का निर्माण, जो कुछ भी नजरों के सामने है, वो वाकई भव्य है, दिव्य है. देखें

Baba Vishwanath Dham has been decorated. 'Divya Kashi Bhavya Kashi' this dream is coming true in the form of the Kashi Vishwanath Corridor. PM Narendra Modi will inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor. From the Ghat of the Ganges to the sanctum sanctorum of the Shiva temple, the entire complex has been decorated beautifully. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement