scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कबूला जुर्म, सामने आया रिवेंज किलिंग का एंगल, देखें Breaking News

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कबूला जुर्म, सामने आया रिवेंज किलिंग का एंगल, देखें Breaking News

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 5 दिन बाद इस मामले में पुलिस को कुछ पुख्ता कामयाबी मिली है. तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने दिल्ली पुलिस से पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसी गैंग ने सिंगर मूसेवाला की हत्या की है. अब पुलिस ने उन वीडियों का सहारा लेना शुरू किया है जो हत्याकांड के बाद से अब तक वायरल बीडियो की शक्ल में सामने आ चुके हैं. अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि अब तक जितने भी वीडियो सामने आए हैं वो अब पुलिस को अंधेरे में रोशनी दिखाकर उस कातिल तक पहुंचा देंगे जिसकी शक्ल देखने के लिए अब पंजाब पुलिस बेचैन है. मनसा में सिंगर के गांव में भी आज सुबह से जमकर ड्रामा हुआ. पहले आप के विधायक पहुंचे फिर सीएम भगवंत मान. मूसेवाला की हत्या के मामले में लोग आप सरकार के रवैये को लेकर गुस्से में हैं. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

Gangster Lawrence Vishnoi has confessed in interrogation with Delhi Police that his own gang killed Singer Moosewala. There was a lot of drama in Moose Wala's village in Mansa since this morning. First AAP MLAs arrived, then CM Bhagwant Mann. People are angry with the AAP government. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement