scorecardresearch
 
Advertisement

चाचा पूर्व उपराष्ट्रपति, नाना ब्र‍िगेड‍ियर; नाती मुख्तार अंसारी ऐसे बन गया माफ‍िया

चाचा पूर्व उपराष्ट्रपति, नाना ब्र‍िगेड‍ियर; नाती मुख्तार अंसारी ऐसे बन गया माफ‍िया

उत्तर प्रदेश का बाहुबली नेता, गैंग्सटर और डॉन मुख्तार अंसारी का परिवार बेहद सम्मानित रहा है. मुख्तार अंसारी के दादा आजादी से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, नाना बॉर्डर पर देश के लिए लड़े थे, उसी घर में जन्मा मुख्तार अंसारी माफिया डॉन बन गया. यही बायोडाटा है उत्तर प्रदेश के डॉन मुख्तार अंसारी का जिसने एक हाथ में अपने गैंग की लगाम थाम रखी है तो दूसरे हाथ में सियासत की. रसूख और वर्चस्व ऐसी कि तारीखों के साथ सरकारें बदलती रही लेकिन इस माफिया की सल्तनत का दायरा बढ़ता गया. 15 सालों से डॉन जेल में है, लेकिन मुख्तार अंसारी के लिए जेल का मतलब क्या है, इसकी पोल खुलती रही है. आखिर जुर्म की दुनिया में मुख्तार अंसारी के डॉन बनने की क्या है कहानी, देखें वीडियो.

Gangster turned-politician Mukhtar Ansari belongs to a very reputed family of UP's Mau district. His grandfather was a Freedom Fighter and Congress president before independence, his maternal grandfather served as a Brigadier in the Indian Army. But Mukhtar Anasri chose a diffrent path. Mukhtar became a gangster and expanded his criminal empire. What is the life story of Mukhtar Ansari, watch this video to know.

Advertisement
Advertisement