नोएडा की सोसाइटी Lost lemons बार में मर्डर के मामले में .CCTV तस्वीरें सामने आई हैं. वीडियो में बार के बाउंसर मृतक ब्रजेश राय पर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं. बार से शुरू हुआ विवाद बार के बाहर मॉल तक पहुंचा था. सीसीटीवी में देख सकते हैं कैसे बृजेश और उसके दोस्त बार के बाहर आते दिखाई दे रहे हैं, बार का स्टाफ और मॉल के बाउंसर भी मौजूद हैं. बहस हो रही है, इस दौरान बृजेश एक शख्स के गले मिलता भी दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी के आखिरी कुछ सेकेंड में देखें तो बृजेश मोबाइल से फोटो क्लिक करने की कोशिश करता है इसी दौरान बाउंसर और स्टाफ मारपीट करने लगता है बृजेश नीचे गिर जाता है. उसके बाद बृजेश के साथ मारपीट शुरू हो जाती है जिसके बाद बृजेश घायल हो जाता है और अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है.
Noida Gardens Galleria murder: CCTV clip came in fore shows dispute continues outside the bar in mall. In CCTV Footage it is visible that bouncers and staff is beating Brijesh. Watch this video to know more.