scorecardresearch
 
Advertisement

बाकियों से हटके थे, वर्किंग स्टाइल भी था खास... जानें CDS Bipin Rawat के जीवन के अनछुए पहलू

बाकियों से हटके थे, वर्किंग स्टाइल भी था खास... जानें CDS Bipin Rawat के जीवन के अनछुए पहलू

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया गया था. जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने उनके अंतिम क्रियाकर्म की सभी रस्मों को निभाया. आज सुबह जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी उनकी अस्थियां चुगने के लिये श्मशान घाट पहुंची और उसके बाद हरिद्वार के लिये रवाना हो गयीं. सीडीएस रावत को करीब से जानने वाले उन्हें सच्चा देशभक्त और सबसे बड़ा टास्क मास्टर मानते हैं. जनरल के साथ काम कर चुके कई पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि जनरल रावत दूसरे जनरलों से जरा हटके थे. देखें ये खास पेशकश.

Advertisement
Advertisement