scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: 'सेना के आधुनिकीकरण पर रहेगा जोर', बोले नए थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

Exclusive: 'सेना के आधुनिकीकरण पर रहेगा जोर', बोले नए थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को जनरल मनोज मुकुंद नरवने से 29वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. जनरल नरवने चार दशकों के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए. नए सेना प्रमुख मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल थे. इस पहले मनोज पांडे वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि मनोज पांडे ने देश के नए आर्मी चीफ का पदभार संभाल लिय़ा है. उनके सामने ब़डी चुनौतियां हैं. उन पर देश की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है. आजतक संवाददाता मंजीत नेगी ने नए आर्मी चीफ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. देखें ये वीडियो.

General Manoj Pande took charge as the 29th Chief of the Army Staff on Saturday after incumbent Gen MM Naravane retired from service. Watch this Exclusive Interview of New chief of Army Staff with Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement