scorecardresearch
 
Advertisement

Twitter पर FIR!देखें साजिश रचने समेत लगे कौन-कौन से गंभीर आरोप

Twitter पर FIR!देखें साजिश रचने समेत लगे कौन-कौन से गंभीर आरोप

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के केस में गलत सूचना देने पर ट्वटिर पर केस दर्ज हो गया है. ट्विवटर के खिलाफ पहली बार केस दर्ज किया गया है. सरकार के नए नियमों के तहत ट्विवर को कानूनी संरक्षण खत्म हो गया है. इसके बाद पहली बार उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर कोतवाली में दर्ज किया गया है. 5 जून को एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग को बंधक बना कर धार्मिक नारे लगाने, मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उधर समाजवादी का कहना है कि सरकार सुरक्षा देने में चूकी तो बीजेपी का जवाब था कि यूपी का माहौल कुछ ताकते खराब कर रही हैं. देखें ट्वटिर पर लगे कौन-कौन से गंभीर आरोप.

Ghaziabad Police has filed an FIR against Twitter India in connection with the Loni incident, in which a man was thrashed and his beard was chopped off. Twitter no longer has legal protection in India from prosecution over users' posts as it has failed to comply with new IT rules. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement