scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: Ghazipur Border पर गहमागहमी, देखें कल रात क्या कुछ हुआ

Farmers' Protest: Ghazipur Border पर गहमागहमी, देखें कल रात क्या कुछ हुआ

किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के एक गुट के बीच तनातनी और बढ़ गई है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई. यहां पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई थी. रात 1 बजे पुलिस फोर्स यहां से चली गई. इसके बाद आंदोलनकारियों ने राहत की सांस ली.माना जा रहा है कि राकेश टिकैत के आंसुओं के कारण केंद्र और यूपी सरकार बैकफुट पर आ गई हैं. इस बीच किसान अब अपना आंदोलन और तेज कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें कैसे कल रात पल-पल बदली स्थिति.

The Ghazipur protest site — one of the key sites of the farmers on Delhi borders — witnessed a high-octane drama on Thursday night amid apprehension that authorities will vacate the site. Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait on Thursday evening addressed the protesters and said he would not leave the site. His emotional video went viral and several farmers from Haryana started from their villages after watching his video. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement