दिल्ली से हरियाणा के जींद तक किसान कानूनों को लेकर सरगर्मी है. किसान नेता राकेश टिकैत जींद पहंच चुके हैं जहां किसानों की महापंचायत हो रही है. इधर, दिल्ली और यूपी के बीच आने जाने वाले लोग कंटीले तारों के बीच अपना रास्ता निकाल रहे हैं. बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों के बीच आम लोगों की क्या है मुश्किलें? देखें कुमार कुणाल की गाजीपुर बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्ट.
The Delhi-Uttar Pradesh border at Ghazipur looked no less than a police cantonment with hundreds of security personnel, including the Provincial Armed Constabulary (PAC) and Rapid Action Force (RAF), deployed on the spot. Watch how villagers facing trouble.