scorecardresearch
 
Advertisement

Ghazipur Border: पुलिस-किसानों की रस्साकशी से आम लोग परेशान! देखें Ground Report

Ghazipur Border: पुलिस-किसानों की रस्साकशी से आम लोग परेशान! देखें Ground Report

6 फरवरी को किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया है. किसानों के ऐलान के बाद पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. 26 जनवरी के दिन हुए बवाल जैसा कुछ दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षा के चलते पुलिस ने कई रूट्स डाइवर्ट भी किए हैं, जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर के आसपास काफी जाम लगा हुआ है. ये कहा जा सकता है कि पुलिस और किसानों के बीच रस्साकशी से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इस वीडियो में देखें कैसे गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने की किलेबंदी.

The farmers have announced nationwide chakka jam on February 6. Ahead of farmers' chakka jam plan, police have tightened up the security near Ghazipur Border. Police have installed spikes and concrete barricades to avoid any chaos. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement