scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन का केंद्र बना गाजीपुर, देखें क्या है आगे की रणनीति

किसान आंदोलन का केंद्र बना गाजीपुर, देखें क्या है आगे की रणनीति

आंदोलन के 67वें दिन आज किसान दिल्ली समेत देश भर में एक दिन की भूख हडताल कर रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर हुए घमासान के ठीक अगले दिन हो रहे इस अनशन को सद्भावना दिवस का नाम दिया गया है. कई जगह अभी किसानों की ये भूख हड़ताल चल रही है. किसान शाम 5 बजे तक किसान अनशन करेंगे. उधर मुजफ्फरनगर में हुए महापंचायत में किसान आंदोलन को और तेज करने पर सहमति बनी है. बड़ी तादाद में किसान दिल्ली आ रहे हैं. पुलिस ने भी आंदोलन से निपटने की रणनीति बनाई है. गाजीपुर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. हरियाणा के कई शहरों में भी नेटसेवा रोक दी गई है. कल सिंघु बॉर्डर की हिंसा में अब तक 44 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. देखें

People continue to remain at Ghazipur border, as farmers' agitation against the three farm laws of the central government goes on. Watch video.

Advertisement
Advertisement