हैदराबाद निकाय चुनाव की कमान अब अमित शाह ने संभाल ली है. अमित शाह हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रोड शो में हिस्सा लिया. गृहमंत्री का सिकंदराबाद में रोड शो है. बीजेपी के लिए हैदराबाद का चुनाव बेहद अहम है, तभी पार्टी ने दिग्गजों की पूरी फौज हैदराबाद में उतार दी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी समेत पार्टी के गई दिग्गज नेता हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी. अमित शाह के रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी है. बीजेपी समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. आखिर हैदराबाद चुनाव का क्यों हैं बीजेपी के लिए इतना महत्व, देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.