कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने 26 फरवरी को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अपने फैसले को लेकर आजतक संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज के साथ एक खास बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले, गांधी परिवार के साथ समीकरण और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो मरना चाहते हैं वो 'वहां' रहें.