आज सरकार ने राज्यसभा में विपक्ष की मांग मानते हुए किसानों के मुद्दे पर चर्चा शुरु कर दी. लेकिन इसके पहले सदन में काफी हंगामा हुआ, विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. जिसपर सभापति ने कड़ी नाराजगी जताई. सहमति बनने के बाद राज्यसभा में किसानों के मुद्दे चर्चा शुरू हुई. कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने बात रखी. आजाद ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने वालों पर कार्रवाई जरूर हो लेकिन किसानों से लड़ाई लड़कर सरकार को कुछ हासिल नहीं होगा. वहीं गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी को बड़े दिल वाला बताया. देखें
Gulam Nabi Azad highlighted the need to resolve the issues of farmers. “We can’t tolerate the insult to the national flag and culprits should be punished, but innocents shouldn’t be punished for no reason.” “Had farm laws been sent to select committee, this wouldn't have happened. Requested the government to take the bill back,” Ghulam Nabi Azad said in Rajya Sabha. Also, Ghulam Nabi Azad said PM Modi is big hearted person. Watch video to know more.