scorecardresearch
 
Advertisement

Congress के लिए तो गर्व की बात है कि PM ने मेरी तारीफ की, बोले Ghulam Nabi

Congress के लिए तो गर्व की बात है कि PM ने मेरी तारीफ की, बोले Ghulam Nabi

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की. इसपर आजतक पर एक्सक्लूस‍िव बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैनें कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री मेरी इतनी तारीफ करेंगे. इसके अलावा विपक्ष के एक नेता के तौर पर उन्होंने कहा कि हम आदमी के खिलाफ नहीं बोलते हैं, विचार और योजना के खिलाफ बोलते हैं. अच्छी पॉलिसी की सराहना होगी, और बुरी की आलोचना. आगे उन्होंने यह भी कहा क‍ि संसद में प्रधानमंत्री की तरफ से इतनी तारीफ कांग्रेस के लिए भी गर्व की बात है. और क्या बोले गुलाम नबी आजाद, जानने के ल‍िए देख‍िए ये एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू.

Prime Minister Narendra Modi Praised senior congress leader Ghulam Nabi Azad today. Reacting on this Azad says that I never thought that the Prime Minister would praise me this much. He also said that we do not speak against the man, he speaks against the idea and plan. Good policy will be appreciated, and bad one gets criticism. He further added that. such a compliment from the Prime Minister in Parliament is also a matter of pride for the Congress. Watch video.

Advertisement
Advertisement