scorecardresearch
 
Advertisement

Muslim देश आपस में लड़कर खत्म हो रहे हैं, वहां हिन्दुत्व तो नहीं है: Ghulam Nabi Azad

Muslim देश आपस में लड़कर खत्म हो रहे हैं, वहां हिन्दुत्व तो नहीं है: Ghulam Nabi Azad

राज्यसभा में अपने विदाई समारोह के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें हिन्दुस्तानी मुसलमान होने पर फख्र है. मैं उन खुशनसीब लोगों में से हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया के किसे मुसलमान को गौरव होना चाहिए तो वो हिन्दुस्तानी मुस्लमान को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि कैसे कुछ मुस्लिम देश खत्म हो जा रहे हैं एक दूसरे के लड़ाई करते हुए. वहां हिन्दुत्व तो नहीं है, क्रिश्चियन तो नहीं है, कोई दूसरा तो नहीं है जो लड़ाई कर रहा है. ये आपस में लड़ाई कर रहे हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले गुलाम नबी आजाद.

It was a day of emotional speeches in Rajya Sabha as the members came together to bid farewell to the retiring MPs. After a teary-eyed tribute by PM Narendra Modi to the Congress veteran, Ghulam Nabi Azad thanked the MPs as he recounted his political journey from Jammu and Kashmir to New Delhi. Ghulam Nabi added, "I never went to Pakistan and I think I am fortunate. I am among those fortunate people who never went to Pakistan. When I read about circumstances in Pakistan, I feel proud to be a Hindustani Muslim." Watch the video.

Advertisement
Advertisement