आजतक के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद आमंत्रित रहे. कांग्रेस नेता ने वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के कंसल्टिंग एडिटर प्रभु चावला से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान 'मैं आजाद हो गया' का अर्थ समझाया. आजाद से पूछा गया कि आगे आप क्या करेंगे तो, कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा- सितारों के आगे जहां और भी है, अभी इश्क के इम्तिहान और भी हैं. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
Popular Show 'Seedhi Baat' back on Aaj Tak with a new episode. Indian National Congress leader Ghulam Nabi Azad joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses many issues. Ghulam Nabi Azad tells plan about his post-retirement. Azad talks about his long career in the Congress party. Azad says will never leave Congress. Watch the video to know more.