चमोली में ये तबाही किस वजह से आई, इसका ठोस कारण तो कोई नहीं बता पाया. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि अभी विशेषज्ञ इसकी पड़ताल कर रहे हैं. लेकिन इस तबाही के बाद सवाल कई है. सात साल में दूसरी बार ऐसी त्रासदी क्यों आई? हिमालय के इस इलाके में आखिर क्या चल रहा है? क्या किसी महासंकट के मुहाने पर हम खड़े हैं? उससे पहले ये जानें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में क्या एहतियात बरती जा रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Chamoli tragedy which happened due to a glacier bursting has caused too much destruction. The reason behind such a huge calamity is still unknown but the question here is why did such a tragedy come for the second time in seven years? What is going on in this region of the Himalayas? But before that know what precautions are being taken in Haridwar and Rishikesh.