scorecardresearch
 
Advertisement

गैंगरेप पर CM Pramod Sawant का ग‍ैरज‍िम्मेदाराना बयान, समर्थन में उतरे Goa के मंत्री

गैंगरेप पर CM Pramod Sawant का ग‍ैरज‍िम्मेदाराना बयान, समर्थन में उतरे Goa के मंत्री

गोवा में दो लड़कियों का गैंगरेप होता है, और वहां के सीएम ऐसा बयान देते हैं, जिसकी उनसे उम्मीद भी नहीं की जा सकती. सोचिए उन मां-बाप पर क्या गुज़र रही होगी, जिनकी बच्चियों के साथ ये वारदात हुई और सीएम साहब ने कह दिया कि खुद मां-बाप को इसपर सोचने की ज़रूरत है, रातभर बच्चे बीच पर रहते हैं तो इसमें सरकार और पुलिस पर ज़िम्मेदारी नहीं डाल सकते. बड़ा गैर ज़िम्मेदाराना ये बयान लगता है, अब इसी पर गोवा से दिल्ली तक सियासत उबल रही है. गोवा के सीएम के बयान पर शोर मच गया है, विपक्ष ने उनका इस्तीफा तक मांग लिया, तो सीएम प्रमोद सावंत अपने बयान का संदर्भ समझा रहे हैं. आज उन्होंने कहा है एक ज़िम्मेदार सरकार के प्रमुख और 14 साल की बेटी के पिता के तौर पर मैं काफी दुखी हूं. इस घटना का दुख बयान नहीं किया जा सकता. देखें ये वीडियो.

Goa Chief Minister Pramod Sawant facing flak over his own remarks on the rape of two minor girls has now issued a clarification saying his comment was taken out of context. As the Opposition mounted pressure on Goa CM Pramod Sawant over the gang-rape of two minor girls on a beach, he said in the state assembly that parents need to introspect on why their children were on the beach late at night. He stated both as the head of a responsible government and as a father of a 14-year-old daughter, I was deeply pained and disturbed. Watch this video.

Advertisement
Advertisement