scorecardresearch
 
Advertisement

Goa Medical College: हर तरफ अव्यवस्था का नजारा, Oxygen की कमी से 4 दिन में 74 मौत

Goa Medical College: हर तरफ अव्यवस्था का नजारा, Oxygen की कमी से 4 दिन में 74 मौत

गोवा से दर्दनाक खबर आई है. ऑक्सीजन सप्लाई कम होने से गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई. ये लगातार चौथा दिन है जब बड़ी तादाद में इस तरह मरीजों की मौत हुई है. चार दिन के भीतर गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 74 मरीजों की मौत हो चुकी है. गोवा सरकार ने कल ही ऑक्सीजन सप्लाई की जांच को लेकर एक जांच कमेटी भी बनाई है. इस बीच गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भीतर की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो परेशान करने वाली हैं. मरीज अस्पताल के फर्श पर लेटे इलाज करा रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Day after 15 Covid-patients died at Goa Medical College and Hospital (GMCH), 13 more lost their lives on Friday due to lack of oxygen supply. This comes after 20 patients died on Wednesday and 26 on Tuesday over oxygen crisis. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement