scorecardresearch
 
Advertisement

Goa: नए साल के स्वागत की तैयारियों में कैसे corona guidelines भूले लोग, देख‍िए

Goa: नए साल के स्वागत की तैयारियों में कैसे corona guidelines भूले लोग, देख‍िए

नए साल के स्वागत करने के लिए गोवा तैयार है. Baga Beach को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है. नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा में काफी संख्या में सैलानी भी मौजूद हैं. इस दौरान सैलानियों की ओर से काफी लापरवाही भी नजर आई. कोरोना अभी थमा नहीं है. देश में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से भी कुछ लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. ऐसे में गोवा में नए साल के जश्न के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का लोग पालन करते नहीं दिखाई दिए. देख‍िए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement