पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदीर (Golden Temple) में एक युवक बाउंड्री फांद कर अकाल तख्त की ओर कूद आता है और पवित्र तलवार को छूता है. युवक को इतना पीटा जाता है कि वो लहूलुहान हो कर वहीं दम तोड़ देता है. इस घटना के बाद बेअदबी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस आरोप में फांसी की मांग भी हो रही है. बेअदबी की ये घटना देश के किसी दूसरे राज्य के मुकाबले पंजाब में सबसे ज्यादा है. इस वीडियो में बात बेअदबी की. क्या है बेअदबी? इस आरोप में कितनी सजा का प्रावधान है? क्या इसके लिए फांसी दी जा सकती है?