scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine को लेकर भेदभाव कर रही सरकार? देखें आरोपों पर क्या बोले स्वास्थ्य राज्य मंत्री

Corona Vaccine को लेकर भेदभाव कर रही सरकार? देखें आरोपों पर क्या बोले स्वास्थ्य राज्य मंत्री

महाराष्ट्र सरकार बार बार केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगा रही है. इस पर केंद्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार मुद्दे पर राजनीति कर रही है. अब स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी इस आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. देखें और क्या कहा स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने.

The Maharashtra government is repeatedly accusing the Center of discriminating in the distribution of the corona vaccine. The Minister of State for Health, Ashwini Kumar Choubey has responded to this allegation and said that there is no discrimination against any state. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement